एसडीएम ने अवैध गैस सिलेंडर विक्रेता की दुकान में मारा छापा मचा हड़कंप

रिपोर्ट – मेराज डलमऊ

डलमऊ रायबरेली : काफी अर्से से गैस सिलेंडर की हो रही अवैध बिक्री को लेकर एसडीएम ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही की है, एसडीएम की छापेमारी की कार्यवाही से अवैध गैस सिलेंडर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है, एसडीएम ने 26 बड़े गैस सिलेंडर और चार छोटे सिलेंडर जब तक कर गैस विक्रेता को पुलिस को सुपुर्द कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरारा बुजुर्ग चौराहे पर गोविंद अग्रहरि की किराने की दुकान संचालित है, अपने ही दुकान के बगल में उक्त दुकानदार एक गोदाम भी बना रखा है जिसमें अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की बिक्री का कार्य भी काफी अरसे से कर रहा था, बुधवार को एसडीएम को अवैध गैस सिलेंडर बिक्री की सूचना मिलने पर उन्होंने आनन-फानन, अभिनव पाठक, पूर्ति विभाग के एआर ओ पारसनाथ गदागंज थाना प्रभारी की टीम लेकर उक्त दुकानदार के गोदाम पर छापेमारी की कार्यवाही की इस दौरान आसपास में हड़कंप मच गया, तहसील प्रशासन को सटीक सूचना मिलने पर एसडीएम गोदाम पहुंचकर 19 किलो की 26 गैस सिलेंडर, एवं चार छोटे सिलेंडर जप्त कर लिए हैं।

इसके साथ ही दुकानदार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में कर लिया है, मामले को लेकर छानबीन गदागंज पुलिस कर रही है, इस संबंध में एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम ईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश पूर्ति विभाग को दिए गए हैं, समाचार लिखे जाने तक पूर्ति विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *