SDM inspected primary school Dhaturi

एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय धतूरी का किया निरीक्षण

मानक के हिसाब से मिड डे बनाने सहित साफ सफाई के दिए निर्देश

बुलंदशहर : मंगलवार की सुबह शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने प्राथमिक विद्यालय धतूरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने मिड डे मील के बारे ने जानकारी ली। उसी दौरान स्कूल प्रांगण में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। विद्यालय के अध्यापक को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव धतूरी में प्राथमिक विद्यालय का मंगलवार की सुबह शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने निरीक्षण किया। उसी दौरान विद्यालय में छात्र छात्राओं की परीक्षा को देखते हुए विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था का जायज लिया। जहां पर विद्यालय के मिड डे मील के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने विद्यालय के अध्यापकों को साफ सफाई सहित मिड डे मील को गुणवत्ता के तहत बनने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में घास को कटवाते हुए साफ सफाई की जाए। बच्चों को नियमित रूप से स्कूल के छात्र छात्राओं को पौष्टिक मिड डे मील परोसा जाएं। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *