31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई जायेगी जयंती तैयारियो मे जुटे समाजसेवी
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : 31 अक्टूबर को बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जाएगी सरदार पटेल जयंती । सरदार पटेल समाजूथान संगठन बाराबंकी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रथम बैठक में सम्मानित किए गए नरेंद्र कुमार वर्मा सामाजिक नेता एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी।
कार्यक्रम में निश्चित किया गया कि इस बार पूरे जिले में सरदार पटेल रथ चलाया जाएगा जिसके माध्यम से जनपद वाशियों को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश देश के एकता ,अखंडता के लिये565 रियासतों को एक कर नया भारत देश बनाने में जीवनपर्यंत अहम भूमिका निभाकर देश को विकासशील बनाया कुछ विषम परिस्थितियों वश प्रथम प्रधानमंत्री बनने से वंचित किया गया 31 अक्टूबर 23 को इस बार जिले में सरदार पटेल महोतशव मनाया जाएगा उस रात को सरदार पटेल की याद में सभी लोग अपने अपने घरों पर दीप व लाईट झालरों से घर रोशन करेंगे । जिसमे आप सभी के सहयोग अपेछित है।











