Sardar Patel's birth anniversary celebrated with great enthusiasm in Ahladgarh

अहलादगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई सरदार पटेल की जयन्ती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयन्ती

आधुनिक भारत के निर्माता थे : सरदार वल्लभभाई पटेल

 

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के अहलादगढ़ वार्ड 2 में भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विनोद कुमार पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता थे,जिन्होने आधुनिक भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया, वह हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे। उनकी दूरदर्शिता, निडरता और अटूट संकल्प से ही भारत एक मजबूत राष्ट्र बना उन्होंने 562 रियासतों को एक करके देश को एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का काम किया था। आज उनकी जयन्ती पर हम सभी को, देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि देश सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने जिस तरह से रियासतों को एक करके भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा किया, वह हमारे लिए प्रेरणादायक संदेश हैं। आज के इस कार्यक्रम से हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और देश को एकजुट रखने में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों के दिलों में राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा जागृत होती है। ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया,उन्होने कहाकि सरदार पटेल जी की सोच थी कि जीवन में जिसे निभा न सकें वो वादा न करें,बाते कभी खुद के स्तर से ज्यादा न करें,तमन्ना भले ही रखें आसमान को छू लेने की,मगर औरों को गिराने का इरादा न रखें। कार्यक्रम का आयोजन सर्वजीत वर्मा,संयोजक रामगुलाम पासी एवं नगर पंचायत वासियोन के समन्वित सहयोग से किया गया। अवसर पर योगेंद्र सचान, लालचंद कनौजिया, आलोक पटेल, मानसिंह पटेल, रामकुमार लोधी,रामहर्ष वर्मा, दिलीप चौधरी,राकेश कुमार,रामू वर्मा,बब्लू उर्फ अरुण,राजकुमार, रामबरन यादव,रामचन्द्र यादव,रामहर्ष वर्मा,शोभनाथ प्रजापति, रमेश वर्मा,गोपाल वर्मा,श्रवण वर्मा,ईश्वरदीन,लल्लन सिंह,संजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *