मस्जिद पर लहराया भगवा झंडा, महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी मचा लाउडस्पीकर का हंगामा
महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब कर्नाटक तक पहुँच गया है, पहले यहाँ हिजाब विवाद ने तूल पकड़ा और अब लाउडस्पीकर हटाने की मांग उठने लगी है। मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिए अजान को लेकर तो पहले ही विरोध चल रहा था, अब इसी विवाद के बीच कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने का मामला सामने आया है।
फिलहाल अब झंडे को उतार लिया गया है और पुलिस मामले में की जांच में जुटी है साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, कर्नाटक के बेलागावी जिले के सत्तीगिरे गांव की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए लोगों ने मस्जिद में लगे झंडें को लहराते देखा और इसकी सूचना मस्जिद प्रशासन के साथ इलाके के लोगों को दी।
मस्जिद में लगा झंडा देख इलाके में तनाव बढ़ गया, लेकिन इस विवाद को बढ़ता देख मुस्लिम और हिंदू दोनों पक्षों के लोगों ने मामले संभाला और माहौल को बिगड़ने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद भगवा झंडे को नीचे उतार लिया गया। फिलहाल इलाके में शांति है और एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।