स्वास्थ्यकर्मी की सूझ-बूझ से एंबुलेंस में हुआ महिला का सुरक्षित प्रसव
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के मल्लूपुर के गांव निवासी शकुंतला पत्नी माधवराम 30 वर्षीय को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर आशा के द्वारा 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया कुछ मिनटों के अंदर ही रामसनेहीघाट की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0939 उनके पास पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी।जिस पर 102 एंबुलेंस के ईएमटी नीरज मौर्य व पायलट देशराज द्वारा एंबुलेंस सड़क के किनारे रोककर मरीज के साथ महिला की सहायता से प्रसूता का प्रसव कराया गया। तदोपरांत इनको नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया। स्वास्थकर्मी ने इसकी सूचना 108/102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी अवनीश सिंह व परिजनो ने प्रशंसा की।