ग्राम चौपाल में सदर विधायक आदिति सिंह ने सुनी ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं
रिपोर्ट – अंगद राही
- 250 जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रीवां में सामुदायिक केंद्र रीवां परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक अदिति सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं सुनते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
ग्राम चौपाल में आए 250 गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों सदर विधायक अदिति सिंह, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा कंबल वितरण एवं जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। चौपाल में किसानों ने सदर विधायक के सामने छुट्टा मवेशियों की समस्या रखी। जिस पर सदर विधायक अदिति ने कहा सरकार द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कई ऐसी न्याय पंचायतें हैं जहां गौशाला बन गई है। सदर विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधान भी चाहे तो मनरेगा योजना से गौशाला बनवा सकते हैं। इस अवसर पर समरसता भोज के रुप में खिचड़ीभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने खिचड़ी खाई। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह उर्फ नंगू भैया, बलबीर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह द्वारा किया गया। इस मौके एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपलपाल रावत,ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित कुमार,शालू गुप्ता, सुत्तन सिंह, कृष्णकांत शुक्ला, संजू द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।