S.S. Pandey was honored at the state level in CMAT Prayagraj for inclusion of Rae Bareli in the top 15 districts of the state, Meena Manch, run for the empowerment of girls.

बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित मीना मंच प्रदेश के टॉप 15 जनपद में रायबरेली शामिल होने पर सीमैट प्रयागराज में राज्य स्तर पर एस.एस पाण्डेय को किया गया सम्मानित।

जनपद की सुगमकर्ताओ मे खुशी की लहर सभी ने कहा मेहनत एवं लगन तथा समर्पण का हुआ सम्मान

श्री डेस्क : प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वास्थ्य,शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने के लिए सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में मीना मंच का संचालन किया जा रहा है।सीमैट प्रयागराज मे आयोजित 75 जनपद के जिला समन्वयको की आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान राज्य स्तर पर बेहतर 15 मीना मंच संचालन में जनपद रायबरेली को शामिल किए जाने पर एस.एस पाण्डेय को उनकी मेहनत एवं लगन तथा समर्पण पर रवि दयाल स्टेट एजुकेशन ऑफीसर यूनिसेफ एवं समग्र शिक्षा कार्यालय लखनऊ कि राज्य सलाहकार बालिका शिक्षा सरिता सिंह तथा गौरव त्रिपाठी जोनल कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। राज्य सलाहकार बालिका शिक्षा सरिता सिंह ने कहा की श्री पाण्डेय द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार पूरे जनपद में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का भरपूर एवं अथक प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी समाज को कोरोना से बचने के लिए मीना मंच के बैनर तले मीडिया के सहयोग से निरंतर जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद की सभी सुगमकर्ताओ ने कहा कि प्रदेश के टॉप 15 जनपद में रायबरेली शामिल किए जाने पर उन्हें बेहद खुशी है और इसका पूरा श्रेय मीना मंच टीम लीडर एस.एस पाण्डेय को जाता है साथ ही काफी दिन बाद त्याग एवं समर्पण का सम्मान करने के लिए यूनिसेफ एवं समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ को बधाई दी है । इस अवसर पर यूनिसेफ टीम नदीम, रचिता, नादिर, करतार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *