Rudrabhishek removes troubles and obstacles: Suraj Singh

रुद्राभिषेक से दूर हो जाती हैं कष्ट बाधाएं : सूरज सिंह

भण्डारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के गुमावां में नरसिंह ऑटोमोबाइल्स शोरूम के प्रबन्धक सूरज सिंह एवं उनके परिवार द्वारा रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक व्यास स्वयं प्रकाश, आचार्य पं. मोनू द्वारा सम्पन्न कराया गया। रुद्राभिषेक के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।
जजमान सूरत सिंह, अंशु सिंह ने बताया कि सावन मास में भगवान शिव के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है। इसलिए भगवान रुद्र अर्थात भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है। रुद्राभिषेक करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं कष्ट बाधाएं दूर हो जाती हैं। व्यास स्वयं प्रकाश, आचार्य पंडित मोनू व रुद्राभिषेक में आए श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरसिंह बहादुर सिंह, सशीलता सिंह, शेर बहादुर सिंह, आशुतोष सिंह, धन लक्ष्मी, काकरिज, अनुज अवस्थी,हर्षित, अवनीश शुक्ला मनीष सिंह अर्पित सिंह, अनिल सिंह,नितिन सिंह, गौरी पाण्डेय, प्रकाश मौर्य, विपुल सिंह आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *