जौनपुर ब्रांच में अधेड़ का शव मिलने से मचा हडकम्प
नहीं हो सकी सिनाख्त ! शव की सिनाख्त में जुटी पुलिस
शिवगढ़,रायबरेली : शारदा नहर की जौनपुर ब्रांच में अज्ञात अधेड़ का शव बहता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवा कर आस-पास के थानों से सम्पर्क करने के साथ ही शव की सिनाख्त करने की काफी कोशिश की किन्तु शव की सिनाख्त नहीं हो सकी। जौनपुर ब्रांच में लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव बहता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीखापुर मजरे मांझ गांव के पास शव को बाहर निकलवाने की काफी कोशिश की किन्तु पानी का तेज बहाव होने के कारण शव आगे बढ़ गया जिसे पुलिस ने मऊ के पास निकलवा कर पीएम हाउस भेज दिया है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल बताया कि मृतक का शव कई दिन पुराना लग रहा है, जो जौनपुर ब्रांच में बहता जा रहा था जिसे बाहर निकलवा कर पहचान कराने की काफी कोशिश की गई किन्तु पहचान नहीं हो सकी मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया गया है जहां तीन दिनों तक शव मर्चरी में रखा जायेगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी