Rotary Club honored teachers who played a leading role in the field of education.

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

श्री डेस्क : रायबरेली में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने वाले 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं को रोटरी क्लब के द्वारा अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

शहर के रोटरी सेवा केन्द्र में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डायट के प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने कहा कि विषय को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों से छात्र अत्यधिक प्रभावित रहते हैं, उन्होंने कहा जिन शिक्षकों ने इस मूल मंत्र का अनुसरण किया, वह सदैव याद रखे जाते हैं।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी रोटरी सेवा केंद्र समिति के अध्यक्ष विकास दीक्षित द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव विवेक सिंह के द्वारा किया गया।

सम्मान पाने वालों में दयानंद जी पी. जी. कॉलेज, बछराँवा के प्राचार्य सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सविता सिंह, वरिष्ठ शिक्षक प्रेम नारायण द्विवेदी, राइज़िंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव, मोदी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेरणा श्रीवास्तव, तिरुपति बालाजी स्कूल की प्रधानाचार्या नेहा सिंह, डॉ. एस. के. पांडेय, अनामिका सिंह, बी. डी. मिश्रा, स्मिता मिश्रा, प्रणीता चतुर्वेदी, कविता चौधरी, कल्पना वर्मा, अचला श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विमल तलरेजा, संजय सबरवाल, आर. के. सोनी, राजीव भार्गव, वी. एन. गुप्ता, उमेश सिकरिया, राजेश शर्मा, पी. एस. सलूजा, अजय त्रिवेदी, विजय सिंह, डी. के. वर्मा, शरद चौधरी, गोविंद खन्ना, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, मधु कक्कड़, प्रखर गुप्ता, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *