जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रायबरेली 22 अक्टूबर, 2022 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी त्योहार के अवसर पर जनपद में गोवंश आदि का विशेष ध्यान रखा जाए, गोवंश आदि के पोषण की व्यवस्था पूर्ववत बनाये रखी जाए। अवकाश के दिनों में संबंधित अधिकारी संपर्क में रहें और गोवंश के बीमार होने की स्थिति में उपचार की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिनों में गोवंश आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को अभी से समाप्त करने के प्रयास किये जाएं।

जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में कृषि, पशुपालन तथा उद्यान विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  पूजा यादव, उपनिदेशक कृषि सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाक वार गो आश्रय स्थल एवं चारागाह के निर्माण से सम्बन्धित शासन के निर्देशानुसार शीघ्र कार्य संपादित कराये जाएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में गो आश्रय स्थलों एवं चारागाहों के लिए भूमि चिन्हांकन के कार्य में उसकी उपयुक्तता पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए क्षेत्र के बीडीओ और सम्बन्धित चिकित्सक भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्य का अनुश्रवण करें और नगर पालिका/नगर पंचायत से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कृषि विभाग की आत्मा योजना एवं अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं से लाभान्वित होने वाले कृषकों से सम्पर्क रखा जाए और योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 95 मी0टन जिप्सम का वितरण कराया जा चुका है तथा आत्मा योजना अंतर्गत ब्लाक स्तरीय गोष्ठियां, जनपद स्तरीय गोष्ठी तथा किसान मेला आदि का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों के डेटा सत्यापन के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में इस योजनान्तर्गत भू लेख सत्यापन का कार्य संतोषजनक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी सीजन में 74371 कृषकों का बीमा किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बागवानी के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए और शासन द्वारा लागू योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में किसानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों द्वारा जो भी समस्याए बताई गई है, उनके निराकरण के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *