समाज के जिम्मेदार एवं सजग प्रहरियों ने पेड़ लगाकर दिया स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव बाल विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल भवानीगढ़ में जहां शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनय वर्मा, सराय छात्रधारी प्रधान विष्णु कुमार गोस्वामी, युवा भाजपा नेता पंकज मिश्रा, ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल श्री प्रकाश, आचार्य बृजेंद्र शुक्ला, शिवली प्रधान प्रमोद त्रिवेदी,अजय पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय खजुरों के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह सहित लोगों ने विद्यालय में फल एवं छायादार 15 पेड़ लगाकर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया इस मौके पर विद्यालय संरक्षक बृजेश शुक्ला, प्रबंधक रामविलास शुक्ला एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में रोपित किए गए सभी पौधों को विद्यालय के बच्चों ने गोद ले लिया है, उन्होंने बताया कि रोपित सभी पौधों में टी गार्ड एवं छात्र-छात्राओं के नाम की पट्टिका लगाई जाएगी।
वहीं नेरथुआ ग्राम पंचायत में शिवगढ़़ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.जावेद आलम, ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बलबीर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मोहित सिंह ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया। इसी क्रम में वृक्षारोपण अभियान के तहत विशेष रूप से अधिकृत खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान कोमल देवी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने पशु आश्रय केंद्र बेड़ारु में पौध रोपण कर गांव के जिम्मेदार लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरूवा में खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ आईएसबी धनेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान रतीपाल पाल रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह एवं ग्रामीण रामदेव,चन्दभान,विजय कुमार, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, रामशरण, हरिप्रसाद, तेजबली आदि लोगों ने बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय में पेड़ लगाकर बच्चों एवं शिक्षकों को वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी