श्री जंगलेश्वर सेवा समिति द्वारा कराया गया मन्दिर का जीर्णोद्धार
- श्री जंगलेश्वर धाम में हुआ कन्याभोज का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के देहली गांव में स्थित प्राचीन कालीन श्री जंगलेश्वर धाम का जंगलेश्वर सेवा समिति द्वारा सामूहिक सहयोग से जीणोद्धार कराया गया। जिसके उपलक्ष्य में श्री जंगलेश्वर सेवा समिति के सोनू दीक्षित,विकास त्रिवेदी, प्रांजुल अवस्थी,आशाराम चौरसिया,नान्हा पाण्डेय,रामू यादव,सुनील मिश्रा,नान्हा पाण्डेय आदि ग्रामीणों द्वारा श्रीरामचरितमानस पाठ एवं कन्याभोज,प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। हवन पूजन से कन्याभोज एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। सोनू दीक्षित,विकास त्रिवेदी ने बताया कि जंगलेश्वर धाम के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। यहां आने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
प्रांजुल अवस्थी,बालेन्दु चौरसिया ने बताया कि श्री जंगलेश्वर धाम 350 वर्ष से अधिक पुराना है। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद ही ग्रामीण शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। इस मौके पर शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, त्रिवेदीगंज ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, ललित तिवारी,संजय गुप्ता,मोनू सिंह, जय श्री सैनी,जय श्री सैनी,दीपचन्द साहू,ध्यानू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।