- राष्ट्रीय कल्याण मंच ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे बैग,किया प्रोत्साहित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गूढ़ा स्थिति आरवी ट्रेडर्स परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक राष्ट्रीय कल्याण मंच का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद रावत उपस्थित रहे जिनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र – छात्राओ को बैग देकर सम्मानित किया। अनोद रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि सामाजिक उत्थान एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए गांव से लेकर शहर तक शिक्षा की अलख जगानी होगी।
छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित स्कूल भेजें। वहीं जिलाध्यक्ष रमेश रावत ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनकी शिक्षा में कमी न होने पाए, उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भले ही एक वक्त की रोटी खाएं लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाए।आरवी ट्रेडर्स के मालिक मनोज रावत ने कहा कि राष्ट्रीय कल्याण मंच के कार्यकर्ता शुरुआत से ही समाज में जाकर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इस मौके पर रामशंकर,सोनू,मोहित विक्रम, आलोक बौद्ध, बबलू यादव, सूरज गौतम, राजेश पासवान, आशाराम बीडीसी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।