विकसित भारत संकल्प यात्रा में अवशेष लाभार्थियों का किया गया पंजीकरण
- ग्राम पंचायत कुम्भी,बेड़ारु में आयोजित की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्भी और बेड़ारु में सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अवशेष लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक राजेश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए। खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी।
कृषि रक्षा इकाई प्रभारी एवं एडीओ कृषि दिलीप सोनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं कृषि रसायनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रांतीय क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर संकल्प बद्ध है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह,कुम्भी प्रधान असर्फीलाल यादव,बेड़ारु प्रधान कोमल देवी, विनोद कुमार हल्का लेखपाल एवं क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।
