अचानक भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार,कच्ची दीवार गिर जाने से महिला गंभीर रूप से जख्मी
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : स्थानीय कोतवाली हैदरगढ़ के अंतर्गत रूद्र मिश्र का पुरवा मजरे चौबीसी गांव में कच्ची दीवार ढह जाने से मलबे में दबने से एक 52 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद उक्त गांव निवासी सुमिता पत्नी दूलन घर के अंदर घरेलू काम कर रही थी तभी अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई उसी मलबे में महिला दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले में मौजूद परिजन व अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को मलबे से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर अवस्था के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।











