राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी पर किया विवादित ट्वीट, भाजपा नेता ने दर्ज कराई FIR

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहे हैं। अब हाल ही में उनके एक ट्वीट के कारण उनके खिलाफ एफआईआर हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, वर्मा ने एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि कौरव कौन हैं?”

रामगोपाल वर्मा वामपंथी धड़े की विचाराधारा से ताल्लुक रखते हैं और उनकी भाजपा व भाजपा समर्थकों से वैचारिक नोंक-झोंक होती रहती है। द्रौपदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बहुत से लोग आपत्ति जता रहे हैं। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। उनके विवादित ट्वीट से खफा एक भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। न्यूज एजेंसी ने आज बताया कि, फिल्म निर्देशक व निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

तेलंगाना में भी दर्ज कराई गई शि​कायत

वर्मा के खिलाफ तेलंगाना के बीजेपी नेता गुडूर रेड्डी ने भी शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। इसके साथ आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रमुख सोमू वीरराजू नेभी वर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा के ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *