बरसात का कहर :डेढ़ वर्षीय बच्चे पर गिरी दीवार, बच्चे की मौत
डलमऊ रायबरेली। बारिश होते समय कमरे में सो रहे डेढ़ वर्षीय अबोध नवजात बच्चे के ऊपर अचानक भरभरा कर दीवार और छत गिर जाने से मिट्टी में दबकर हालत गंभीर हो गई जिसे परिजनों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद मिट्टी के मलवे के नीचे दबे अबोध बालक को निकाला गया और आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर चिकित्सक संजीव राय ने मृत घोषित कर दिया गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे मेडूलिन मजरे बरारा बुजुर्ग ग्राम निवासी ललित कुमार का डेढ़ वर्षीय पुत्र मयंक कुमार कच्चे मकान के कमरे में लेटा हुआ था कि तभी हो रही भारी बरसात के कारण कच्चे गारा और इटे की बनी छत अचानक भरभरा कर गिर जाने से अबोध नवजात शिशु मिट्टी के मलबे में दब गया, ग्रामीणों द्वारा कडी मशक्कत के आनन-फानन मिट्टी हटा कर बच्चे को मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे नवजात बच्चे को बाहर निकाला गया और परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना में कमरे के पास काम कर रही ललित की पत्नी शिल्पा भी चोटिल हो गई।