राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में हनुमान जी का लिया आशीर्वाद, रायबरेली में सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण
Rahul Gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया। राहुल गांधी ने कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। राहुल गांधी ने दिशा बैठक में भाग लिया। साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित चुरुवा मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे। बछरावां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान उन्होंने चुरुआ मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर चौराहे के सुंदरीकरण कार्य को देखा। साथ ही पहलवान वीर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
परियोजनाओं का किया लोकार्पण
कलेक्ट्रेट परिसर में बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक (जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति) में भी शामिल हुए। सांसद राहुल गांधी ने कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद बचत भवन में दिशा की बैठक के लिए पहुंचे। बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सांसद चुने जाने के बाद यह उनका तीसरा दौरा
रायबरेली सांसद चुने जाने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है। आज सांसद राहुल गांधी ने बचत भवन में होने वाली दिशा कमेटी की बैठक में पहुंचकर जनपद में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में दिशा कमेटी के बैठक की अध्यक्षता की। जनपद के विकास के लिए हो रहे कार्यों और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।