रायबरेली : पुलिस की कार्यवाही से माफियाओं में दहशत का माहौल
- पुलिस की कार्यवाही से माफियाओं मैं दहशत का माहौल।
Raebareli Desk : रायबरेली पुलिस के निशाने पर आजकल माफिया आ गए हैं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की कार्यशैली से माफियाओं में दहशत का माहौल है. अब यह भी कह सकते हैं कि गलत काम का गलत नतीजा क्योंकि चाहे पूर्व में ही गलत काम किए गए हैं लेकिन गलत तो गलत होता है उसी की सजा मिलती है और यूं कहा जाए मिलनी भी चाहिए क्योंकि किसी ने गरीब की जमीन पर कब्जा कर रखा है तो किसी ने अवैध तरीके से अपने धंधे चला रखे हैं. उनको यह फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी थोड़ी सी कमाई के कारण बाकी लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
नशे का कारोबार कहां से उत्पन्न होता है इसके पीछे किसका हाथ है?
आज युवाओं में जो सबसे खतरनाक चीज देखने में मिल रही है वह है नशा लेकिन यह नशे का कारोबार कहां से उत्पन्न होता है इसके पीछे किसका हाथ है यह भी एक बड़ा सवाल है अब जबकि पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है तो उनके कुछ हम परस्त लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है उन्हें लगता है यह तो बड़े स्तर के अपराधी हैं यह छोटा-मोटा नशीला पदार्थ कैसे रख सकते हैं इन्होंने तो ढेकेदारी ले रखी है इस तरह के काम की तो फिर इनको छोटी मोटी इसमैक, गांजा, चरस, आदि में पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज रही है तो ठीक नहीं है यहां पर एक प्रश्न और बनता है अरे भाई गलत गलत होता है चाहे वह छोटे स्तर का हो चाहे वह बड़े स्तर का हो ऐसे लोगों की तरफदारी कतई नहीं करनी चाहिए अब माफिया प्रवृत्ति के लोग काफी दहशत में हैं कुछ माफिया तो रायबरेली छोड़कर लखनऊ में शरण लिए हुए हैं लेकिन आखिर कब तक पुलिस उन तक जरूर पहुंचेगी और उनको उनके किए की सजा जरूर देगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी किया है और उसमें साफ तौर पर कहा गया है की माफिया प्रवृति के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर करनी है उनकी कमर तोड़ देनी है तभी प्रदेश से माफिया गिरी खत्म होगी किसी भी ठेका पट्टी में माफिया को काम आवंटित नहीं होना चाहिए। जो भी उनके द्वारा गलत काम गलत कब्जे आदि किए गए हैं उनको तुरंत खत्म किया जाना चाहिए और प्रदेश के सभी माफिया जल्द से जल्द जेल में होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की रोड पर कोई भी वाहन अगर खड़ा दिखाई देता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी कोई भी टैक्सी टेंपो या कोई भी सवारी वाहन रोड पर खड़ा होगा तो भी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ओवरलोड गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए क्योंकि ओवरलोड गाड़ियां चलने से रोड खराब होती है और रोड पर जब गाड़ियां खड़ी होती हैं तो कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं इसलिए जहां से गाड़ियां निकलती हैं.
आरटीओ कार्यालय दलालों से मुक्त होना चाहिए
वहीं पर ओवरलोड की जांच की जाएगी वह कोई भी गाड़ी ओवरलोड नहीं चलेगी यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह जरूर रहे हैं लेकिन क्या यह उनके अधिकारी जमीन पर कार्य करके दिखाएंगे क्योंकि चाहे वह खनन विभाग हो चाहे वह आरटीओ हो हर जगह दलालों का बोलबाला है उन्होंने अपने संबोधन में आरटीओ का भी जिक्र किया और कहा कि किसी भी आरटीओ कार्यालय में दलाल नहीं दिखना चाहिए आरटीओ कार्यालय दलालों से मुक्त होना चाहिए तो इससे यह साफ होता है की मुख्यमंत्री को भी यह एहसास है की इन कार्यालयों में दलालों का अड्डा बना हुआ है अब देखना होगा इस बुलडोजर सरकार में किन-किन पर कार्यवाही होती है कौन-कौन जेल जाता है और कौन-कौन से कार्यालय साफ-सुथरे होते हैं अगर यह कार्य जमीन पर हकीकत में बदलते हैं तो वाकई में उत्तर प्रदेश की तस्वीर कुछ और ही होगी और आम जनमानस के लिए यह बहुत ही अच्छा होगा जिसकी उम्मीद प्रदेश की जनता योगी पार्ट 2 में जरूर लगाए हुए हैं.