रायबरेली : राइजिंग चाइल्ड मे रावण दहन के साथ दशहरा उत्सव मनाया गया
रायबरेली: शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्कूल की तरफ से विशालकाय रावण और आतिशबाजी की व्यवस्था की गई, जैसे ही राम के भेष में अथर्व के द्वारा विशालकाय रावण पर कमान से तीर का वार किया गया, रावण धू- धू कर जलने लगा। रावण को जलता देख बच्चों ने प्रभु श्री राम के जयकारा लगाए और संपूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर रामलीला पर आधारित लघु नाटक का मंचन भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया। विपुल, अनुपम, जुबैरिया, अर्पित, अंशिका, तमन्ना, कनिष्का, आराध्या, अंजलि, तन्वी, माहित, ईशान्वी, यशवी, युवान, आर्या, प्रनील, आरोही, यथिथ, कल्पित, विवान, देवांश, खुशी, दिव्य, रक्षिता, शिवाय, आन्या आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा को मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं अर्पित किया। इस मौके पर स्मृति, सारा, स्वालेहा, रविन्द्र नाथ, सादिया, महिमा, अश्फिया, शालिनी, श्रुति, आयुषी, प्रेमलता, अजय, अमित सुष्मिता, अदिति, अना, प्रतीक्षा, कहकशा, आकांक्षा, अंजलि, गरिमा, ईशा, मंतशा, मोनिका, नसरा, रमशा, प्रियंका, शिवली, प्रार्थना, श्रेया, सोनम, ज़ेबा, रेखा, रूपाली, अदिति, प्रतिमा, नेहा, ममता, शिल्पी, मो. तौफीक का सहयोग सराहनीय रहा।