रायबरेली : भूमाफिया के अवैध निर्माण से शिवाजी नगर के आम जनमानस परेशान
रायबरेली । उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी 2.0 सरकार एक तरफ अवैध जमीनों व इमारतों पर बुलडोजर चलवाकर भू माफियाओं से जमीन और सड़कें खाली कराने में लगी है, तो दूसरी तरफ सरहंग आज भी अवैध निर्माण करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
ताजा मामला नगर पालिका रायबरेली का वार्ड नंबर 10 के शिवाजी नगर में प्रभु उत्सव लॉन के पास का है। इस स्थान से चार दिशाओं के लिए इंटरलॉकिंग रोड बनी हुई है, मोहल्ले का मुख्य मार्ग होने के कारण चौबीस घंटे अवागमन बना रहता है।
इसी जगह शिवा जी नगर में राज कुमार दीक्षित ने इंटरलॉकिंग रोड पर पक्का और मजबूत निर्माण करा कर लोहे की बड़ी गुमटी स्थाई रूप से रख लिया है। जिस पर किराना की दुकान भी खोल दी है।
चारों दिशाओं के लिए मोड़ वाले स्थान पर ही दुकान, चबूतरा और सीढ़ियां निर्मित हो जाने के कारण वाहन मालिकों/ड्राइवरों को गाड़ी मोड़ने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने नगर पालिका के द्वारा बिजली के पोल में रोड लाइट लगवा दी थी।
जिससे इंटरलॉकिंग रोड के चारों तरफ प्रकाश बना रहे, किंतु सरहंग राज कुमार दीक्षित ने रोड लाइट को घुमा कर सड़क पर अंधेरा कायम कर दिया है। वार्ड नम्बर 10 शिवाजी नगर की सभासद विमला सिंह भी इसी रास्ते से अक्सर आया जाया करती हैं, वह भी इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं।
छायाचित्र में चार रास्तों को दर्शाती हुई मूक नाली साक्ष्य स्वरूप गवाही दे रही है कि अतिक्रमणकर्ता ने पूरी की पूरी दुकान रोड पर बनवा डाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रायबरेली प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर पूर्णरूपेण अवैध निर्माण पर गरजेगा, या पीछे हट जाएगा? यह तो भविष्य की गर्त में छिपा है।