रायबरेली : भाजपा की नीतियों रीतियों में रची बसी नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का हक़ मारने पर आमादा
रायबरेली : अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ नगर इकारी के संयुक्त तत्वाधान में मांगों को लेकर आंदोलित पालिका सफाई कर्मियों ने कार्य से विरत रहते हुए अनिश्चित कालीन धरना स्थानीय पालिका परिसर के स्वास्थ्य विभाग में दिया। धरने के माध्यम से सफाई कर्मचारी संघ ने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग में वर्षो से जमे वरिष्ठ लिपिक आशुतोष सिंह के पटल परिवर्तन व कर्मचारियों के वर्षों से लंबित देयकों को अविलंब निर्गत करने की मांग की आयोजित धरने की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अजय राणा द्वारा की गई।
धरने को संबोधित करते हुवे प्रांतीय सलाहकार आशीष द्विवेदी ने कहा कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों के पैर धुलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने का काम कर रहे वहीं भाजपा की नीतियों रीतियों में रची बसी पालिका सफाई कर्मचारियों का हक़ मारने पर आमादा है, उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित सफाई कर्मचारी पालिका प्रसाशन की भ्रस्ट व्यवस्था का शिकार है जिसे संघ कतई बर्दाश्त नही करेगा।धरने का संचालन कर रहे प्रांतीय महासचिव दिनेश वाल्मीकि ने कर्मचारियों की समस्या पर विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर सम्पूर्ण जनपद के सफाई कर्मी आंदोलन में सहभागिता करेंगे।
सफाई कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन काम बंद धरने से भयभीत पालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी गिरीश सिंह ने धरना स्थल पर पहुँचकर समस्त मांगों को पालिका द्वारा स्वीकारे जाने की घोषणा की व कहा कि अधिशाषी अधिकारी आशीष सिंह से टेलिफ़ोनिक वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ लिपिक आशुतोष सिंह को स्वास्थ्य विभाग से हटाया जाता है व उनके स्थान पर अनुभव प्राप्त नियमित बाबू को चार्ज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 05 सफाई कर्मियों के देयकों का निस्तारण वरीयता के आधार पर व एक कर्मचारी जिसे संघ के जिला-शहर अध्यक्ष-महामंत्री के संयुक्त हस्ताक्षर का प्रस्ताव दिया जाएगा को भी लंबित देयक प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि कल तक आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भी उनके खाते में उपलब्ध हो जाएगा। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष शिवशंकर लाल बाल्मीकि द्वारा आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई। धरने को जिला महामंत्री चंदन वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार, उपाध्यक्ष संजय मौर्य, अंजनी कुमार, आदि ने संबोधित किया, इस अवसर पर भारी संख्या में महिला-पुरुष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।