रायबरेली : प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर लगाया आरोप ,मंदिर में मांग में सिंदूर भरने के बाद शादी नहीं किया
रिपोर्ट :- आलोक मिश्रा
रायबरेली : कोतवाली सलोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सूची की रीता पुत्री राम सजीवन की शादी पिंकू पुत्र सजन लाल निवासी रम्मा का पुरवा के साथ होनी निश्चित हुई थी। दोनों में लगभग 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों लोगों ने शादी के लिए कमासिन मां के मंदिर पर स्थान निश्चित किया था रीता ने कहा कि हमारे माता-पिता ने पूरी तैयारी कर लिया था लेकिन जिस दिन शादी होना था उस दिन पिंकू शादी करने से मना किया जबकि शादी के बाद 2 वर्ष पहले से चल रही थी और दोनों में सहमति बनी थी
मांग में सिंदूर भरने के बाद शादी के दिन फरार
रीता ने बताया पिंकू हम से लगभग 2 वर्ष से बात करता था इस दौरान कुछ दिन पहले लालगंज के घुइसरनाथ धाम में पिंकू ने हमारी मांग में सिंदूर भरा था । लेकिन उसके घर वाले कह रहे थे कि हम दोनों पक्ष के लोगों के सामने ही शादी करके तुम्हें घर लाएंगे इस पर हम लोग तैयार हो गए थे और तभी हम दोनों की शादी दरसवा के पास स्थित कमासिन धाम में 27.1 .2022 को निश्चित की गई थी। लेकिन शादी के दिन पिंकू गायब हो गया हम लोग पूरा दिन मंदिर में बैठकर परिवार के साथ पिंकू का इंतजार करते रहे । मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था 1 हफ्ते तक जब रीता ने इंतजार किया पिंकू का जब पिंकू नहीं आया तो वह सलोन कोतवाल संजय त्यागी को सारी आपबीती सुनाई।
सलोन कोतवाल संजय त्यागी ने बताया मामला संज्ञान में आया है। जांच कर दोषी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय हरसंभव दिलाया जाएगा।