राज्य स्तरीय मीना मंच सेल्फ स्टीम प्रगति 2024 कार्यक्रम लखनऊ में रायबरेली का रहा दबदबा।

कंपोजिट विद्यालय बन्नावा का पपेट एवं उच्च प्रा. वि. सुदौली तथा जहगीराबाद का एकांकी बना दर्शकों एवं बच्चों का आकर्षण

Shree desk : प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण उन्हें मुखर एवं निडर तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मीना मंच कार्यक्रम एवं समय-समय पर जीवन कौशल विकास तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह की मार्गदर्शन में सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में मीना मंच और सभी प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद का गठन कराकर प्रत्येक शनिवार बच्चों को उन्हें अपना मंच दिया जाता है। राज्य स्तर पर 19 नवंबर को मीना मंच सेल्फ स्टीम के तहत दयाल ऑडिटोरियम गोमती नगर लखनऊ में प्रगति 2024 जिसका उद्देश्य बालिकाओं में स्वावलंबन और उन्हें सफलता की ओर का संदेश देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद रायबरेली के बछरावां विकासखंड से तीन विद्यालय जिसमें कंपोजिट बन्नावा, उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीराबाद और सुदौली से बच्चे एवं मीना मंच सुगमकर्ताओ के साथ-साथ माता अभिभावक भी शामिल हुई। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद रायबरेली का पूरा दबदबा बना रहा जिसमें कंपोजिट बन्नावा का पपेट शो तथा दोनों विद्यालय का रोल प्ले और रायबरेली का मीना मंच स्टॉल बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावशाली रहा। आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन एकता सिंह आई.ए.एस अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा द्वारा किया गया साथ में यूनिसेफ के चेयरपर्सन डॉक्टर जकारिया, समग्र शिक्षा से बालिका शिक्षा यूनिट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, यूनिसेफ की शिक्षा अधिकारी डॉ रवि दयाल, समग्र शिक्षा से यूनिसेफ की बालिका शिक्षा काउंसलर सरिता सिंह तथा रायबरेली प्रभारी यूनिसेफ गौरव त्रिपाठी द्वारा रायबरेली के स्टॉल एवं प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की जमकर सराहना की। प्रदेश स्तर पर रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश स्तर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उनके एक्स्पोज़र हेतु आयोजित कार्यक्रम मे रायबरेली की बालिकाओं एवं बच्चों ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से अपनी प्रस्तुति दी है जिसमें पपेट एवं रोल प्ले तथा स्टॉल काफी प्रभावशाली साबित हुआ है। प्रदेश स्तर पर जनपद की भागीदारी में सहयोग मीना मंच सुगमकर्ता ऋचा गोस्वामी, रुचि लोगानी, राजलक्ष्मी वर्मा, मोहम्मद अनवर सिद्दीकी, रुद्र यादव, सविता सिंह, सुनीति सिंह, मीनाक्षी पांडेय, प्रतिभा सिंह एवं दुर्गेश नंदिनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *