रायबरेली : घर से लापता किशोर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में लटका मिला शव
रिपोर्ट – अंगद राही
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावा में विगत 7 फरवरी से गायब बच्चे की लाश गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक अमावा निवासी स्वर्गीय शिवराज का करीब 15 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बीती 7 फरवरी को घर से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की प्रथम सूचना बछरावां थाने में दर्ज कराई गई थी। घरवाले लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार की सुबह अचानक गांव के कुछ बच्चे उस जर्जर पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खेल रहे थे।
तभी उनकी नजर शौचालय में पड़ी जहां सुमित कुमार की लाश दिखाई पड़ी। बच्चों ने तत्काल गांव वालों को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा खोल कर जब देखा तो मासूम सुमित कुमार की लाश एक तार के सहारे लटकी हुई थी। जबकि उसके दोनों मुडे हुए पैर जमीन पर टिके हुए थे। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सुमित को मारने के बाद यहां लाकर लटकाया गया हो फिलहाल बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव का कहना है की मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो पाएगा।
ज्ञात हो सुमित के पिता बहुत पहले से मर चुके थे वह अपने बड़े भाई के पास रहता था सुमित की मौत से परिवार के अंदर कोहराम मचा हुआ है।