रायबरेली : बीएसएफ जवान ने दहेज के लिए पार की यातना की हदें
- दो अन्य महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा
रायबरेली । बीएसएफ का एक जवान दहेज के लिए अपनी अर्धांगिनी के साथ अमानवीय कृत्य कर रहा है । मंगलवार को एसपी से मिलकर पीड़िता ने अपनी दास्तां सुनाई है । एसपी ने मामले में बड़ा सख्त रुख अपनाया है ।
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मोहन का है । यहां की महिला अंकुश यादव ने एसपी से मिलकर बताया कि उसका पति बीएसएफ में जवान है उसकी शादी करीब पांच साल पहले हुई है । शादी के बाद से ही उसको दहेज के लिए तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है । उसका पति और उसके परिवार के लोग दहेज में बीस लाख रूपया और कार की मांग कर रहे है । जिसके लिए उसे असहनीय यातनाएं दी जा रही हैं ।उसके ऊपर हो रहे जुल्म की इंतहा हो गई है ।
महिला ने बताया कि वह न्याय के लिए कोतवाली भी गई थी । किंतु उसकी नहीं सुनी गई गई है ।महिला की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तत्काल लालगंज कोतवाल को फोन करके कड़ी फटकार लगाई है और मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है ।