रायबरेली- वायरल वीडियो के बाद जिलाधिकारी ने की लेखपाल के ऊपर बड़ी कार्यवाही
रायबरेली : योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की मिसाल रायबरेली में सामने आई है। यहां पैसे के लेनदेन की बात करने वाले एक लेखपाल का वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन ने उसे निलंबित कर एफआईआर दर्ज करा दी है। मामला ऊंचाहार का है। यहां अमर सिंह यादव नाम का लेखपाल मवई हलके में तैनात है। अमर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में लेखपाल ग्रामीणों के बीच बैठकर शान से सिगरेट का धुआं उड़ाता नज़र आ रहा है। इसी बीच ग्रामीणों से वह यह भी कह रहा है कि पांच लाख का अगर फायदा दूंगा तो पचास हज़ार खर्च करने पड़ेंगे साफ सुन लो। इस पर ग्रामीण जवाब दे रहे हैं कि हमें लाभ नहीं चाहिए,जो हमारा है हमें मिल जाये। मामला डीएम माला श्रीवास्तव के संज्ञान में आते ही उन्होंने लेखपाल को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा वायरल वीडियो की बात सामने आई है उसके बाद जांच कराई गई तो मामला सत्य पाया गया लेखपाल को निलंबित करते हुए कार्यवाही की जा रही है ताकि अन्य कर्मचारी भी इसे सबक लें और सरकार की मनसा पर कोई प्रश्न चिन्ह ना लगे एवं अपना काम पूरी ईमानदारी से करते रहें घूसखोर कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह जिस पद पर तैनात हो डीएम की इस कार्यवाही से लोगों के बीच डीएम की सराहना हो रही है