रायबरेली प्रीमियर लीग : पहले दिन लक्ष्मी शत्रोहन टाइटन्स,इलियास सुपरकिंग टीमों ने जीते मैच
रायबरेली 07 फरवरी, 2023 : ओम ग्रुप बिल्डर्स एण्ड टेडर्स व यूथ क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में दूसरे दिन पहला मैच लक्ष्मी शत्रोहन टाइटन्स व एस0एस0बी0 वाॅरियर्स के मध्य खेला गया।
टाॅस जीतकर एस0एस0बी0 वाॅरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सनहित सिंह के 33 व यश सिंह के 22 रनों के योगदान से 121 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अनुराग सिंह व मयंक पाल ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी शत्रोहन टाइटन्स की टीम ने तनिष्क राठौर के नाबाद 43 व हर्षवर्धन के नाबाद 25 रनों की बदौलत निर्धारित लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कुलदीप यादव व नवल कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरा मैच इलियास सुपरकिंग बनाम मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। शिवम प्रजापति के अर्द्धशतक 52 रन, संदीप यादव के 47 रनों की मदद से 20 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य रखा गया। अभिषेक तिवारी ने 3, रमन प्रजापति ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब की टीम 20 ओवर में 121 रनों पर ढेर हो गयी। आर्यवर्धन सिंह 38 व वैभव सिंह ने 34 रन बनाये। आर्यन शुक्ला ने 2, अंकुर शुक्ला, अभिषेक तिवारी, शिवा सोनकर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। इस मैच को इलियास सुपरकिंग ने 23 रनों से जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बछरावां रामलाल अकेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये। खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। यूथ क्रिकेट एकेडमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि कल दिनांक 08 फरवरी, 2023 का पहला मैच एस0एस0बी0 वाॅरियर्स बनाम इलियास सुपरकिंग व दूसरा मैच मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब बनाम लक्ष्मी शत्रोहन टाइटन्स के मध्य खेला जायेगा।