राबड़ी देवी ने खोया अपना आपा, राजद कार्यकर्ता को जड़ दिया थप्पड़
बीते शुक्रवार सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पति लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले नया केस दर्ज करते हुए सीबीआई ने 6 घंटे अपना छापेमारी अभियान जारी रखा.
सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राबड़ी देवी के आवास के बाहर धरना दे रहे थे और सीबीआई की जांच का विरोध कर रहे थे. वे लगातार जांच एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जब सीबीआई के अधिकारियों ने शाम को राबड़ी देवी के आवास से निकलने की कोशिश की तो उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की टीम का रास्ता रोकने की कोशिश की, ऐसे में जब राबड़ी देवी बाहर निकली और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने तो इस दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. घटना के समय राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप वहां मौजूद थे. दोनों ने मिलकर विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को समझाया और तब जाकर के वे पीछे हटे और सीबीआई की टीम को जाने दिया.