शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

  • शिकायतकर्ताओं को हर हाल में संतुष्ट करें अधिकारी-डी. एम.

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील हैदरगढ़ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कहा कि जो भूमि सम्बन्धित मामले है उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके शिकायतों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन सम्बन्धित विवादों को तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 234 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 110 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 38 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 20 प्रार्थना पत्र, पूर्ति विभाग से संबंधित 3 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 56 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन राजेश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री के डी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस जे एन अस्थाना, एसीएमओ डाॅ डी के श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पाण्डेय, तहसीलदार हैदरगढ़ शशिकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी रोहित भारती, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी सुश्री मंजरी भारद्वाज, जिला प्रोबेशन अधिकारी डाॅ पल्लवी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *