KK के मौत पर उठने लगे सवाल, पुलिस ने दर्ज किया केस
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके के मौत के मामले में अब नया मौड़ आ गया है। उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी।
आपको बता दें कि, सिंगर केके के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था। कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी।
कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है। आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था। केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है। कई सारे फैंस जिन्हें एंट्री पास नहीं मिला था वो बाहर लंबी कतार में दिखे मिले।