बाराबंकी में स्थानीय लोक सभागार में स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन कायाकल्प का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी । जनपद बाराबंकी में स्थानीय लोक सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय की देखरेख में स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन कायाकल्प का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह उपस्थित रहे सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने समस्त ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय को प्रथम प्राथमिकता देने पर जोर दिया तथा जनपद का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके बाद स्वच्छ विद्यालय जिसका चयन ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ऐप के माध्यम से सत्यापन के पश्चात ओवराल केटेगरी ओवराल केटेगरी में 7 विद्यालय कम कंपोजिट विद्यालय करपिया प्राथमिक विद्यालय शिरकोली प्राथमिक विद्यालय अरुई युगांतर विद्यालय आजाद इंटर कॉलेज लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर को 14विद्यालय को सब कैटेगरी में सम्मानित किया गया तत्पश्चात कायाकल्प में अपना योगदान देने वाले प्रधान राम कुमार मिश्रा तारा देवी शर्मिला मौर्य विनोद वर्मा मिथलेश कुमारी प्रधानाध्यापक संपन्न कुमार निगम शुभ्रा पाण्डेय अनुज श्रीवास्तव रामपाल को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने सभी सम्मानित प्रधानाध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह के लिए आभार व्यक्त किया अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक अभियंता विश्वजीत राय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर डीपीआरओ रणविजय सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी सहायक अभियंता विश्वजीत राय जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव बीईओ दरियाबाद प्रमोद उपाध्याय बीईओ सिरौली गोषपुर अशोक कुमार गुप्ता रामनगर संजय राय खंड शिक्षा अधिकारी हैदर गढ़ रमेश चंद्र ऋषि टंडन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी,एस आर जी अवधेश कुमार पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।