हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम में गर्भवती,धात्री माताओं को किया गया जागरूक

  • अब हर सण्डे फोन पर डॉक्टर दीदी देंगी नि:शुल्क परामर्श

शिवगढ़,रायबरेली। गर्भवती, धात्री माताओं व गर्भ में पल रहे एवं 0 से 6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर आयोजित हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम में गर्भवती, धात्री माता को जागरुक कर मिस्ड कॉल के माध्यम से उनका पंजीकरण कराया गया। गौरतलब हो कि ग्रुप एम संस्था द्वारा आयोजित हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम जिले के सभी 18 ब्लॉकों में चल रहा है। जिले में जिसकी शुरुआत बीते 20 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा की गई थी। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती में ब्लॉक समन्वयक चंद्रशेखर, ब्लाक फील्ड ऑफिसर राम प्रकाश वर्मा, सहयोगी हिमांशी दीक्षित के नेतृत्व में हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्भवती, धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया। वहीं महिलाओं के उत्सवर्धन को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लूडो प्रतियोगिता एवं लकी ड्रा का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली सायरा बानो, लूडो में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले साहिबा को व लकी ड्रॉ रही रानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गर्भवती एवं धात्री माताओं ने अपने मोबाइल से 07878781003 नम्बर डायल कर हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम में अपना नि:शुल्क पंजीकरण कराया।

ब्लॉक फील्ड ऑफिसर रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि पंजीकरण कराने वाली गर्भवती एवं धात्री माताओं को हर रविवार उनके मोबाइल पर पोषण एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुझाव दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, आशा एवं दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *