इनरव्हील क्लब ने ‘नेशन बिल्डर’ अवाॅर्ड से किया 18 शिक्षकों को सम्मानित
Raebareli : महिलाओं की नामी-गिरामी अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए छात्रों के द्वारा सर्वे करवाकर उनके विद्यालय के सर्वाधिक योग्य शिक्षक का चुनाव किया तथा उन्हें ‘नेशन बिल्डर अवाॅर्ड’ से सम्मानित किया. रायबरेली क्लब में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने अपने उद् बोधन में राष्ट्र निर्माता शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला.
विशिष्ट अतिथि हिंदी साहित्य के विद्वान व भाषा सलाहकार डाॅ० संतलाल ने सरकारी स्कूलों में आए हुए गुणात्मक सुधार की सराहना करते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया.अध्यक्ष अलका द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम अधिकारी शिल्पी सिंह ने जिले के चयनित 18 शिक्षकों को अतिथियों के हाथों सम्मान दिलवाया. कार्यक्रम का कुशल संचालन क्लब की सचिव वैशाली चंद्रा ने किया.धन्यवाद ज्ञापन अलका पाण्डेय ने किया.इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य आशा सिंह,अल्पना पीयूष, आशिका जैन,पारुल अग्रवाल, सुरुचि सिंह,विनीता राजपाल भी उपस्थित रहे.
