Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशजनपद में हो रही बारिश, आंधी तूफान, आकाशीय विद्युत के दौरान बरते...

जनपद में हो रही बारिश, आंधी तूफान, आकाशीय विद्युत के दौरान बरते सावधानियां : डीएम

  • जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली: जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने जनपद में हो रही बारिश, आंधी तूफान को दृष्टिगत रखते हुए समस्त एसडीएम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी/समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों से कहां है कि जनपद में ऐसे आवास जो कि गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है, उन आवासों के रखरखाव की स्थिति सही ना होने के कारण एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उन आवासों को चिन्हित कर उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखेंगे। यदि इसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो आप सभी उत्तरदाई होंगे।

जिलाधिकारी ने जनपद में हो रही अतिवृष्टि/आंधी-तूफान तथा आकाशीय विद्युत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा उनके प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित स्थानों पर रहे, पेड़ों के नीचे/कमजोर घरो अथवा जीर्ण क्षीर्ण इमारतों में आश्रय न ले।

घर के अन्दर रहे खिड़की, दरवाजे बंद रखे, सम्भव हो तो यात्रा न करे। विद्युत सुचालक वस्तुओं से दूर रहे, (पानी, बिजली के खंभे आदि ।)

विद्युत उपकरणों को बंद करे दे। नदी तालाब आदि के आस पास न जाये। वाहन सावधानी पूर्वक चलाये। रेडियो, समाचार पत्रों तथा टीवी के माध्यम से मौसम की विभिन्न जानकारी लेते रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में हो रही अतिवृष्टि/आंधी-तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय विद्युत की सटीक जानकारी हेतु विभिन्न मोबाइल ऐप डाउनलोड करे तथा सतर्क रहे एवं दूसरों को भी करे।

01. मौसम ऐप- मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी हेतु Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imd.mausam

02. मेघदूत ऐप- अतिवृष्टि की जानकारी हेतु Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot

03. दामिनी ऐप:- आकाशीय विद्युत की जानकारी हेतु Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments