शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के  शिव कमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में छात्र – छात्राओं एवं अभिभावकों का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। रविवार को क्षेत्र के  शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में विद्यालय द्वारा अभिभावक व छात्र – छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र गौरव वर्मा जिसने एनआईटी की परीक्षा बिना कोचिंग के उत्तीर्ण की तो वहीं छात्र दिवाकर पटेल जिसने हंसराज कॉलेज दिल्ली में बीएससी, पीसीएम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

छात्रा महक, अनुष्का ने राष्ट्रीय खेल हॉकी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय द्वारा इन छात्र-छात्राओं और इनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी ने की त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की लगन और हिम्मत से बिना कोचिंग के ही सफलता अर्जित की जा सकती है जिसको विद्यालय के छात्र छात्राओं ने करके दिखा दिया है। कभी किसी छात्र को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए जो अपने पास संसाधन है उन्ही संसाधनों की बदौलत आगे बढ़ना चाहिए। जिस किसी माता पिता और गुरु की बात मानी है वह हमेशा आगे बढ़ा है।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य इन्दु बाला सिंह, प्रधानाध्यापक भरत सिंह वर्मा, विनय त्रिवेदी, अध्यापक अजय दीक्षित, विनोद मिश्रा अवधेश पांडेय,  अमित वर्मा विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *