डीह पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
डीह रायबरेली: – रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसने में डीह पुलिस को कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है यही कारण है कि थाना क्षेत्र या अपराधी या तो अपराध से तौबा कर लिए हैं या फिर आए दिन एक एक करके जेल के अंदर जा रहे हैं।
मान ले कि डीह थाना अध्यक्ष पंकज सोनकर की तेजतर्रार व कुशल कार्यशैली से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है हम आपको बताते चलें कि आज दिनांक 30 /10/2022 को रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र में टिकारी मोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त भानु प्रताप पुत्र स्वर्गीय शिवकरन निवासी पूरे भूसू आटी नौगवा डीह रायबरेली का रहने वाला है अभियुक्त को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।