प्रजापति महासभा रायबरेली द्वारा मेधावियों का किया गया प्रतिभा सम्मान।
रायबरेली सांसद किशोरी लाल शर्मा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शीर्ष तीन मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रायबरेली / श्री डेस्क : जनपद रायबरेली के सूर्या होटल सिविल लाइन रायबरेली में प्रजापति महासभा रायबरेली द्वारा मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद ने समाज के मेधावी छात्रों को कभी न रुकने और निरंतर चलते रहने और बिना थके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे किशोरी लाल शर्मा सांसद अमेठी उपस्थित हुए प्रजापति महासभा रायबरेली के अध्यक्ष अवधेश प्रजापति व साथ में उपाध्यक्ष अनिल प्रजापति एडवोकेट ने सांसद किशोरी लाल शर्मा का गर्मजोशी व ताजपोशी के साथ पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत सम्मान किया ।व पंकज तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रायबरेली का अनिल प्रजापति एडवोकेट ने स्मृति चिन्ह प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। अवधेश प्रजापति ने शत्रुघ्न सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद किशोरी लाल शर्मा ने प्रजापति समाज के पुरोधा व संविधान निर्माण समिति के सदस्य रत्नप्पा प्रजापति कुम्हार व दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया तदोपरांत मेधावियों और जनपद कार्यकारिणी के पदाधिकारी व गैर जनपद से आए हुए समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा ने कार्यक्रम में पहुँच अपने उद्बोधन में कहा कि प्रजापति समाज अत्यंत सरल स्वभाव व मेहनती किस्म का समाज है जो जागरूक होने के साथ आज शिक्षा के क्षेत्र निरन्तर आगे बढ़ रहा है और राजनीतिक हिस्सेदारी में भाग ले रहा है। सांसद जी ने समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उनकी हर संभव मदद करने को लेकर आश्वासन दिया की आपके किसी भी प्रकार के कार्यों का निसंदेह तत्परता के साथ निवारण होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बी डी चक्रवर्ती ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को आगे बढ़कर समाज का दीपक बनकर नाम रोशन करने का विस्तार रायबरेली के सभी 18 ब्लॉकों से आए हुए मेधावियों को संकल्प लेकर स्वेच्छा से स्वीकार करने पर जोर दिया। न्यू स्टैंडर्ड्स कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को आगे की शिक्षा किस प्रकार से निरंतर वी किस क्षेत्र में किस प्रकार से सफलता हासिल हो के बारे में अपने विचार रख विस्तार से मेधावियों के साथ रूबरू हुए । कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के राम गणेश प्रजापति ने मंच साझा करते हुए आदरणीय अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा जी को जनहित का मशीहा बताया और कहा कि प्रतिभा सम्मान में आपने रायबरेली सांसद राहुल गांधी के प्रतिनिधि के रूप में भी प्रजापति समाज रायबरेली सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुँच उनकी कमी को पूरा किया यह समस्त समाज और मेधावियों के लिए लिये गर्व का विषय है। वरिष्ठ प्रजापति संरक्षक श्री राधेश्याम प्रजापति ने अपने उद्बोधन कहा कि 1984 के बाद पहली बार संगठन में पांच बच्चों का प्रतिभा सम्मान किया गया था वहीं आज यह बड़े गर्व का विषय है कि समाज के लगभग दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया जा रहा है यह दर्शाता है कि समाज शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ हर प्रकार के क्षेत्र में अग्रणी तरीके से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक शिवबालक प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, रोहित प्रजापति, आशीष प्रजापति , बृजेश प्रजापति दयाशंकर प्रजापति ,इंजीनियर शिवमूर्ति प्रजापति ,रामप्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति,सतीश प्रजापति, राजाराम प्रजापति , रामदीन प्रजापति पंकज प्रजापति , प्रोफेसर रामशिव प्रजापति, राकेश प्रजापति (पूर्व जिला पंचायत सदस्य)ममता प्रजापति नीतू प्रजापति, दिनेश प्रजापति, सतीश प्रजापति, विनोद प्रजापति, मनोज प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज के लोग एकत्रित हुए।