प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र के संभावित दौरा से पूर्व गांवों को चमकाने का कार्य देर रात तक
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र के आज संभावित जनपद भ्रमण से पूर्व गांवो को चमकाने का कार्य देर रात्रि तक किया जा रहा हैं । प्रमुख सचिव के आने पर कोई कमी न रह जाय जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन हलकान रहा।
शनिवार को प्रमुखसचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा के संभावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत रसौली स्थित अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण, ग्राम दौलतपुर निवासी प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा के फ़ार्म हॉउस एव ग्राम पंचायत इन्धौलिया मे हो रही आर्गेनिक खेती का जायजा लेने का कार्यक्रम है जिसकी तैयारी को लेकर बीते कई दिनों से स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। ग्राम इन्धौलिया मे वर्षो से लटक रहे जर्जर विद्युत तार रातोरात केबिल् मे बदल गये है तथा स्कूल का रंगरोगन कर नया रूप देने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला स्वय सहयोगियों के साथ मोर्चा संभाले हुए है। वही गांव की गलियों एव नालियों की सफाई के लिए ब्लाक के दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी जुटे हुए है।
इसी तरह ग्राम पंचायत रसोली स्थित अमृत सरोवर तक जाने वाली पक्की सड़क के किनारे लगी झाड़ियों को काट कर सुगम बनाया जा रहा हैं । शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव सुबह से लेकर शाम तक तैयारियों का जायजा लेने के लिए डटे रहे।