राजकीय इ.का.अछई में बदहाल शिक्षा व्यवस्था
पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने सीएम को लिखा पत्र
शिवगढ़,रायबरेली : राजकीय इण्टर कॉलेज अछई में बदहाल शिक्षा व्यवस्था एवं 3 वर्ष में जर्जर हो चुके विद्यालय भवन को लेकर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पूर्व एमएलसी ने पत्र में लिखा है कि राजकीय इण्टर कॉलेज अछई में मात्र एक शिक्षक होने के चलते शिक्षण कार्य सुचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है। 3 वर्ष पूर्व भवन बनकर तैयार हो गया है जिसमें एक मात्र अध्यापक उपलब्ध होने के कारण छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही विद्यालय की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है जो एक गम्भीर विषय है। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि विद्यालय में अन्य शिक्षकों की तैनाती के साथ ही 3 वर्ष में जर्जर हो चुके भवन की जांच होनी चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक की तैनाती होने के कारण कभी शिक्षक के न आने पर बच्चों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी