छतोंह ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बना मजाक गरीब जोड़े भूख और प्यास से तड़पते दिखे
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
- ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा पहले विवाहित जोड़ों के फॉर्म को फेंका गया बाद में किया गया मंजूर
छतोंह (रायबरेली):- छतोह ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मजाक बन कर रह गया लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा ।
पहले तो बी डी यो साहब द्वारा विवाहित जोड़ों के फॉर्म को गलत बता कर निरस्त कर दिया गया जोड़ों से कहा गया कि तुम सब फ्रॉड हो बाद में साहब ने किसी तरह जोड़ों को शामिल किया ।
अंततोगत्वा वर वधू और उनके परिवारीजनों को पानी से लेकर खाने तक की ठीक से व्यवस्था नही की गयी जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त था।विवाह सम्पन्न होने के बाद जैसे ही खाने की प्लेटे दी जाने लगी तो पण्डाल में बड़ी संख्या में लोग पहुच गए ।
लोगों को खाना तक नसीब नहीं हुआ चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी किसी को खाना मिला तो किसी को पानी नही कई लोग तो यह नजारा देख बगैर खाना खाये ही चले गए। वही मेंहदीगंज के विनोद कुमार व बभनपुर राजकरन तथा जायस के साहूल ने बताया की खाना ही नही मिला और पानी पीने की भी कोई व्यवस्था नही थी ।