अपहरण किये गए मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर तीन अपहरणकर्ता को भेजा जेल
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र के उमेश चन्द्र पुत्र सुन्दर लाल रावत निवासी ग्राम माजीपुर मजरे भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कोठी पर सूचना दी की रात में करीब 2 बजे अपने घर के बाहर सो रहा था तभी डिलक्स मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने मेरे 8 वर्षीय लड़के को उठा कर कोठी की तरफ भाग गए घटना से सम्बन्धित अपहृत को सकुशल बरामद कर अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोठी पुलिस द्वारा डिजिटल डेटा एनॉलसिस एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए 08 वर्षीय बालक को सकुशल करीब 25 घण्टे के अन्दर घटना से सम्बन्धित 3 अपहरणकर्ताओं जिसमें सोनू व जितेन्द्र पुत्रगण जगदीश, गोविन्द पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासीगण जैनाबाद बबुरिहा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया ।
अपरहणकर्ता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल एच एफ डिलक्स UP 41 AL 6674 बरामद किया गया वही पूछताछ से प्रकाश में आया कि आरोपी सोनू व उसका सगा भाई जितेन्द्र तथा गांव के ही गोविन्द ने मिलकर पीड़ित उमेश चन्द्र के 8 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर फिरौती के लिए 2 लाख रूपये लिए जाने की योजना बनाई गई थी ।
आरोपी सोनू व जितेन्द्र ने गोविन्द की मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स लेकर रात 2 बजे जब उमेश चन्द्र व उसका 8 वर्षीय पुत्र घर के बाहर सो रहा था, तभी जाकर 8 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया और फिरौती के लिए 2 लाख रूपये की मांग की गई । आरोपी गोविन्द द्वारा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर नजर रखने एवं अपहरण करने में मोटर साइकिल देने के बदले आरोपी सोनू व जितेन्द्र ने 20 हजार रूपये दिये जाने की बात कही थी।
पुलिस की लगातार की जा रही चेकिंग के कारण अभियुक्तगण सोनू व जितेन्द्र ने 8 वर्षीय बालक को रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत एक परिचित के यहां छोड़ दिया और कहा कि यह मेरी बहन का लड़का है इसे सुबह आकर अयोध्या ले जायेंगे, जहां से पुलिस टीम मैं इंस्पेक्टर कोठी संजीत कुमार सोनकर .इंस्पेक्टर निरीक्षक दिनेश कुमार यादव. वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय पांडे. उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव. हेड कांस्टेबल कमलेश यादव .प्रदीप यादव. काशी नाथ .होमगार्ड चालक सलमान. स्वाट व सर्विलांस टीम करुणेश पांडे. अभिमन्यु सिंह .बृज किशोर सिंह. धर्मेंद्र कुमार. हरि कांत यादव. धनंजय सिंह चौहान. अंकित त्रिपाठी. जितेंद्र वर्मा .अनुज वर्मा. सुधाकर सिंह भदोरिया. दिव्यांश यादव. शैलेंद्र सिंह .जुबेर खान द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया
वही हल्का दरोगा हरिश्चंद्र यादव ने सकुशल थाने से मासूम बालक को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया अपने लड़के को माता व पिता व ग्रामीण तथा क्षेत्र के लोग का कहना है की अबोध बालक को पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर बरामदगी करने बहुत बड़ी बात है और पुलिस कि क्षेत्र में प्रशंसा जोरो से हो रही है।