अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
शिवगढ (रायबरेली) शिवगढ़ पुलिस ने भगवान परशुराम और शिवजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रंजीत खेरा मजरे खजुरों के राकेश कुमार मानस पुत्र मोहन लाल ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया था जिससे लोगों में आक्रोश था इसे संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद साहनी और कांस्टेबल अनिल यादव शामिल रहे।