पराली जलाते समय बाग में लगी आग
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के नटई में पराली जलाते समय पड़ोसी किसान की 10 विसुवा बाग जल गई बाग में खड़े यूकोलिप्टस और आम के पेड़ झुलस गए। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नटई निवासी सत्यनारायण सिंह ने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है की गांव के रहने वाले धीरज सिंह अपने खेत की पराली जला रहे थे। जिसमें उनकी 10 विसुवा में स्थित बाग में लगे पेड़ जल गए है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।