युवक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर, मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी पुलिस

शिवगढ़,रायबरेली। भवानीगढ़ चौराहे पर कार सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा युवक पर किए गए गये जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भवानीगढ़ निवासी घायल युवक के पिता रामेश्वर सिंह का आरोप है कि सोमवार की देर रात उनका बेटा खड़ग सिंह अपने घर से भवानीगढ़ चौराहे पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी बांदा – बहराइच हाइवे पर स्थित शिवगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के पास भवानीगढ़ चौराहे से बछरावां की तरफ जा रहे कार सवार अज्ञात बदमाशों ने कार से उतर कर खड़ग सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें खड़ग सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला चिकित्सालय रायबरेली में इलाज चल रहा है।

घायल खड़ग सिंह के पिता रामेश्वर सिंह की तहरीर पर  पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है जांच की जा रही  है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *