11 को कवि सम्मेलन, होगी काव्य रस की वर्षा
द्विवेदी मेला
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की ओर से आयोजित किए जा रहे द्विवेदी मेले के तहत 11 नवंबर को फिरोज गांधी कालेज सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन में में देश भर के वाणी पुत्र काव्य रस की वर्षा करेंगे। समिति ने हिंदी और कविता प्रेमियों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर इस वर्ष 11 और 12 नवंबर को दो दिवसीय द्विवेदी मेला आयोजित किया गया है। मेले में दौलतपुर से लेकर रायबरेली तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेले के पहले दिन 11 नवंबर को फिरोज गांधी कालेज सभागार में शाम 6:00 बजे से काव्य संध्या आयोजित की गई है।
कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रख्यात गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना (अलीगढ़), डॉ सरिता शर्मा (गाजियाबाद), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), डॉ अनु सपन (भोपाल), हेमंत पांडेय (कानपुर) और अभिषेक सहज लखनऊ को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कविता प्रेमियों से समय से सभागार में उपस्थित होने का आग्रह किया है।