पंचायत भवन बैंती में पीएम ग्रामीण आवास सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी संपन्न
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती में खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा,एडीओ एसबी धनेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी सम्पन्न हुई।
ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों को पात्रता-अपात्रता के मानक की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
पात्रता के मानक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरों की कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवार को शामिल किया जाएगा।
पात्रता की सूची में आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को शामिल किया जाना है।
वहीं अपात्रता के मानक की जानकारी देते हुए बताया कि तिपहिया,चौपहिया वाहन वाले परिवार, 50000 अथवा इससे सबसे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो, परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, आवेदन करता परिवार का कोई सदस्य गैर कृषि उद्यम में सरकार के साथ पंजीकृत हो, परिवार के किसी सदस्य की मासिक आय 15000 से अधिक हो, आयकर देने वाला परिवार, वो परिवार जिसके पास ढाई एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो अथवा वह परिवार जिसके पास 5 एकड़ से अधिक असंचित भूमि हो अपात्रता की श्रेणी में आएगा।
खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा ने जागरुक करते हुए कहाकि सरकार की मंशा है कि कोई पात्र परिवार आवास से वंचित ना रहने पाए सभी के पास पक्की छत हो, हर किसी के पास अपना घर हो जिसको लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे उन्मुखीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसका मुख्य उद्देश्य पात्रों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में शामिल करना है,जिससे पात्रों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश रावत, रामकुमार सैनी, ग्राम पंचायत सदस्य अंगद राही, शिवम साहू, बेचालाल, मीरा, कौशल्या, रेशमी, रामवती, मायाराम, रफीक, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी