बेटी आल्या से बात करके पीएम मोदी हुए भावुक, जानें पूरा संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की, इस दौरान पीएम मोदी ने एक की बेटी से बात की, जिससे बात करते हुए वो भावुक हो गए और उनका गला भर गया। कुछ देर चुप रहने के बाद उन्होंने कहा, “बेटी आपकी भावनाएं आपकी ताकत हैं।”
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भरूच में आयोजित ‘उत्कर्ष समारोह’ में गुजरात सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।
इस संवाद में एक नेत्रहीन लाभार्थी अयूब पटेल भी शामिल थी जिससे बात करके पीएम ने उनकी बेटियों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली। इसी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी उनकी बड़ी बेटी आल्या के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में सुनकर भावुक हो गए। बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार की मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, “बेटियों का सपना पूरा करना और कोई भी कठिनाई होने पर मुझे बताना।” इसी संवाद में पीएम ने यह भी पूछा कि उन्होंने और उनके परिवार ने ईद कैसे मनाई।